जम्मू-कश्मीर: चिनाब नदी में लापता यात्रियों की तलाश करेंगे कमांडो - शवों की तलाश करेंगे राष्ट्रीय कमांडो
जम्मू-कश्मीर के रामबन में सोमवार को जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिनाब नदी में लापता आठ यात्रियों को ढूंढने के लिए चौथे दिन सेना के राष्ट्रीय कमांडो को बुलाया गया है. इससे पहले स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ के जवान खोज में लगे हुए थे. हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिल सकी.