आंध्र प्रदेश के श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में उमड़ते हैं मुस्लिम श्रद्धालु - मंदिर के पुजारी
भारत में लोगों की आस्था कभी-कभी हमें चौंका देती है. कुछ ऐसी ही आस्था आंध्र प्रदेश के कडपा स्थित श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में देखने को मिली. मंगलवार को इस मंदिर में मुस्लिम श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई जो भगवान बालाजी और उनकी अर्धांगिनि गोदादेवी के दर्शन करने आए थे. मंदिर के पुजारी का कहना है कि ये श्रद्धालु खासतौर पर उगादी के मौके पर यहां आते हैं और भगवान बालाजी के दर्शन करते हैं. मुस्लिम समुदाय का मानना है कि गोदादेवी दरअसल बीबी नांचरी हैं.