छठ पर्व पर सांसद नवनीत कौर राणा ने की पूजा-अर्चना, देखें वीडियो - महापर्व छठ
देशभर में महापर्व छठ पूजा मनाने के लिए नदियों के किनारे श्रद्धालुओं का जमावड़ा हुआ है. बिहार में मनाया जाने वाला यह पर्व अब पूरे देश में महापर्व का रूप ले चुका है. देश के कोने-कोने में श्रद्धालु छठ पूजा के लिए उत्साहित नजर आते हैं. इस बीच महाराष्ट्र के अमरावती जिले के एक नदी घाट पर सांसद नवनीत कौर राणा भी छठ पूजा के लिए पहुंच गईं. इस वीडियो में देखें, किस तरह सांसद पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करती नजर आ रही हैं.