कर्नाटक के मैसूर में नहर की पाइपलाइन में फंसे मां और शावक तेंदुआ, वन विभाग ने बचाया
Published : Jan 15, 2024, 8:31 PM IST
कर्नाटक के मैसूर में भोजन की तलाश में आई, एक मादा तेंदुआ और उसका शावक नहर के पानी के पाइप में फंस गए. सूचना मिलने के बाद तेंदुआ पकड़ने वाली टास्क फोर्स ने अभियान चलाकर दोनों तेंदुओं को सुरक्षित पाइप से बाहर निकाल लिया और जंगल में छोड़ दिया. रविवार रात मैसूर के रामनहल्ली, इलावाला होबली में नहर में पानी निकालने के लिए बिछाई गई 300 मीटर लंबी खाली पाइप में ये दोनों तेंदुए फंस गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना के बाद अधिकारी, तेंदुआ पकड़ने की ऑपरेशन टीम और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मां और शावक तेंदुए को पकड़ लिया. स्वास्थ्य जांच के बाद दोनों को जंगल में छोड़ दिया गया.