खाना खिलाने वाली महिला का हुआ निधन, तो शव वाहन के पीछे दौड़ पड़ा बंदर - शव वाहन के पीछे दौड़ पड़ा बंदर
नंदयाला (आंध्र प्रदेश): नंदयाला जिले के डोने में वैकुंठराथम (अंतिम संस्कार वाहन) के साथ एक बंदर भागने लगा.कस्बे के कोंडापेटा की रहने वाली लक्ष्मी देवी नाम की महिला सड़क किनारे मिर्ची की दुकान चलाती थी. कल उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह हर दिन बंदर को बचा हुआ खाना देती थी. हमेशा की तरह लक्ष्मी की दुकान पर गए बंदर ने महिला को मृत पाया. जब महिला को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाया जा रहा था, बंदर ने भी वैकुंठरथम के साथ दौड़कर सभी को चौंका दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST