दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

हिमाचल प्रदेश : घर जा रहे मजदूरों ने किया हंगामा, पुलिस ने भेजा वापस - प्रवासी मजदूर हंगामा

By

Published : May 9, 2020, 2:06 PM IST

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के कोठीपुरा में बन रहे एम्स में कार्यरत करीब मजदूर शुक्रवार देर रात पैदल ही अपने घरों के लिए रवाना हो गए. जिसके चलते पुलिस ने इन्हे कल्लर के समीप चंडीगढ़-मनालीनेशनल हाइवे रोक लिया. मजदूरों की संख्या को देखते हुए पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी. जिसके चलते मौके पर एएसपी व डीएसपी पहुंच गए. ईटीवी भारत की टीम ने जब देर रात करीब 11 बजे मौके स्थल का दौरा किया तो वहां पर मजदूर घर जाने के लिए बोल रहे थे. वहीं, इस बीच में पुलिस और मजदूरों के बीच गहमा गहमी भी हो गई. पुलिस व जिला प्रशासन ने इन मजदूरों को समझाकर चार बसों से बिलासपुर वापस भेज दिया. वहां पर उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details