MCD Bill 2022 : 'एक रोज अपनी रुह से पूछा, दिल्ली क्या है, ...दुनिया मानो जिस्म है, दिल्ली उसकी जान है' - MCD Bill 2022 in lok sabha
लोक सभा में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री अमित शाह की गैरमौजूदगी पर निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा, आशा है गृह मंत्री अमित शाह वक्ताओं की सूची में उनका नाम देखकर नहीं गए. लोक सभा में एमसीडी बिल 2022 पर चर्चा के दौरान महुआ मोइत्रा ने कहा, वे नगर निगम को एक करने के लिए संसद में विधेयक लाने का विरोध करती हैं. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, 'एक रोज अपनी रुह से पूछा, दिल्ली क्या है, ...दुनिया मानो जिस्म है, दिल्ली उसकी जान है.' महुआ ने कहा, साल 2011 में दिल्ली विधानसभा में पारित विधेयक के बाद दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अमेंडमेंट एक्ट, 2011 के तहत साउथ, ईस्ट और नॉर्थ दिल्ली नगर निगम अस्तित्व में आए. अब केंद्र सरकार इनका विलय कर रही है. उन्होंने विधेयक लाने की टाइमिंग पर सवाल किया और कहा, केंद्र सरकार ने निगम में चुनाव कराने में देरी की दलील दी है, जो विरोधाभासी है, क्योंकि दिल्ली सरकार ने महज एक सप्ताह पहले सुप्रीम कोर्ट में शीघ्र चुनाव कराने की मांग संबंधी याचिका दायर की है. इससे पहले शाह की अनुपस्थिति से महुआ की निराशा को लेकर पीठासीन सभापति एनके प्रेमचंद्रन ने कहा कि आप अपनी बातें कहें, दो-दो वित्त राज्यमंत्री सदन में मौजूद हैं.