Maratha Reservation: मराठा प्रदर्शनकारियों ने बीड में दो विधायकों के घरों को किया आग के हवाले, कार भी जलाई - विधायकों के घरों को किया आग के हवाले
Published : Oct 30, 2023, 8:11 PM IST
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन अब आक्रामक होता जा रहा है. आंदोलनकारियों ने बीड जिले में सोमवार को गंभीर स्थिति पैदा कर दी. आक्रामक हुए प्रदर्शनकारियों ने एनसीपी विधायक संदीप क्षीरसागर के आवास में आग लगा दी. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने उनके दफ्तर में भी आग लगा दी है. वहीं दूसरी ओर मराठा आरक्षण के लिए आंदोलनकारी मनोज जारांगे ने लगातार छठे दिन भी जालना में अपनी भूख हड़ताल जारी रखी. राज्य सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिये जाने से पूरे राज्य में आंदोलन का असर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा बीड जिले में ही आंदोलनकारियों ने माजलगांव निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रकाश सोलुंके के घर सहित उनकी कार को भी आग लगा दी. जानकारी के अनुसार उन्होंने कथिततौर पर कहा था कि मराठा आरक्षण एक मजाक है. उनके इस बयान से नाराज मराठा प्रदर्शनकारियों ने ऐसा किया.