दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

वेंकट राघव ने दी कोरोना वायरस को मात, साझा किया अपना अनुभव

By

Published : Mar 31, 2020, 11:08 PM IST

कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. बेंगलुरु के वेंकट राघव ने कोरोना को मात देकर तनिक राहत प्रदान की है. उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित होने और उसे मात देने के अपने अनुभवों को साझा किया है. वेंकट राघव को इंग्लैंड के हीथ्रो एयरपोर्ट पर यह संक्रमण हुआ था. अमेरिका से लौटते ही कोरोना वायरस के लक्षण उनमें दिखाई देने लगे, जिसके बाद वह अपने रिश्तेदार और सहकर्मी की मदद से राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती हो गए. राजीव गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी बहुत अच्छी देखभाल की. राघव ने बताया कि बीमारी से लड़ने में डॉक्टरों ने उन्हें मनोवैज्ञानिक समर्थन दिया. डॉक्टरों ने जरूरत के हिसाब से दवाएं चलाईं. जरूरत पड़ने पर एंटीबायोटिक्स का भी इस्तेमाल किया. राघव ने बताया, 'लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद पहले मेरे शरीर का तापमान में बदलाव आना शुरू हुआ और फिर मैं पूरी तरह ठीक हो गया.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details