Exclusive: Rishabh Pant Accident के बाद सामने आई NHAI की बड़ी खामियां, देखिये ग्राउंड रिपोर्ट - Major flaws of National Highways Authority
नारसन बॉर्डर(Rishabh Pants accident at Narsan border) जहां पर क्रिकेटर ऋषभ पंत के गाड़ी का एक्सीडेंट(Rishabh Pant car accident) हुआ वहां नेशनल हाईवे अथॉरिटी(National Highways Authority of India) की बड़ी खामी सामने आई है. मौके पर पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि नेशनल हाईवे पर 2 विभागों की लापरवाही की वजह से मिट्टी का बड़ा ढेर खड़ा हुआ है. जिसकी वजह से दिल्ली से आने वाली गाड़ियों को आगे की सड़क दिखाई ही नहीं देती. आज सुबह हुए हादसे के बाद विभाग अब अपनी कमियों को छुपाने में लग गया है. विभाग ने अब यहां रिफ्लेक्टर लगाने का काम शुरू कर दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST