महाराष्ट्र: बिजली के तार पर अपने बच्चे के साथ फंसी मादा लंगूर, देखें वीडियो - maharashtra
महाराष्ट्र के अमरावती में एक मादा लंगूर अपने छोटे बच्चे के साथ बिजली के तार पर लटक रही थी, जिससे वह उतर नहीं पा रही थी. उस तार से उतरने के लिए उसके आस-पास कोई जगह नहीं दिख रही थी और उसका संतुलन उस तार पर बन नहीं पा रहा था. उसके साथी लंगूरों ने उस मादा लंगूर की मदद करने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने भी उसकी मदद करने की कोशिश की. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद वह मादा लंगूर बिजली के तार से लटकते हुए एक मकान की छत पर पहुंचने में कामयाब रही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST