डिप्टी सीएम ने चलाया इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, वीडियो वायरल - Ajit Pawar drives electric rickshaw in Baramati
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती में इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा चलाया. यहां एक ऑटो कंपनी का दौरा करने पहुंचे पवार को कंपनी के अधिकारियों ने इलेक्ट्रिक रिक्शा की जानकारी दी. इस पर उपमुख्यमंत्री भी उत्सुक थे कि इलेक्ट्रिक रिक्शा कैसे काम करता है. उन्होंने ऑटो रिक्शा चलाने के साथ ही इलेक्ट्रिक बैटरी का माइलेज भी चेक किया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने कंपनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यह इलेक्ट्रिक वाहन सुविधाजनक है. उपमुख्यमंत्री के ऑटो रिक्शा चलाने का वीडियो वायरल हो गया.