दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन टी-61 पर वन अधिकारियों की चौकस नजर, जानें क्यों - रणथंभौर नेशनल पार्क

By

Published : Jul 3, 2021, 6:24 PM IST

रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन टी-61 के घायल होने और लंगड़ा कर चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे हरकत में आए वनाधिकारियों ने बाघिन की निगरानी शुरू की है. साथ ही रणथंभौर के पशु चिकित्सकों को बाघिन की देख-रेख कर उचित उपचार करने की हिदायत दी है. रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 7 में शनिवार को पर्यटकों को बाघिन टी-61 की साइटिंग हुई. इस दौरान बाघिन टी-61 पिछले पैर से लगड़ाते हुए चल रही थी. भ्रमण पर गए सैलानियों ने बाघिन का वीडियो बनाकर वन विभाग के अधिकारियों को भेजा. बाघिन के लंगड़ाते हुए चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इससे हरकत में आए वन विभाग के अधिकारी बाघिन की गतिविधियों पर नजर जमाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details