New Parliament Building: नए संसद भवन पर लाइट एंड साउंड शो, देखें वीडियो - नए संसद भवन पर लाइट एंड साउंड शो
नए संसद भवन पर रविवार शाम को लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह नये संसद भवन का उद्घाटन किया था. इस अवसर पर उन्होंने सेंगोल की भी स्थापना की थी. उन्होंने सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर सेंगोल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह राजदंड सांसदों को उनके कर्तव्य के प्रति प्रेरित करता रहेगा. लोकसभा कक्ष में अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि 1947 में सेंगोल, सी राजगोपालाचारी और अधीनाम के मार्गदर्शन में सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक था. पीएम मोदी ने नए संसद भवन को 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब करार दिया और कहा कि यह इमारत समय की मांग थी और इसके कण-कण से 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के दर्शन होते हैं.