हरिद्वार में घूम रही 'दहशत', घरों में कैद हुए लोग, ऐसे हत्थे चढ़ा गुलदार - राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन
इन दिनों हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में गुलदार की दस्तक बढ़ने लगी है. हरिद्वार में कई जगहों पर गुलदार की चहलकदमी देखी गई है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, पिछले कई दिनों से वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन गुलदार की धरपकड़ में लगा हुआ था. टीम ने आज गुलदार को ट्रेंकुलाइजर कर पकड़ लिया है. गुलदार को राजाजी पार्क के रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है. बता दें कि हरकी पैड़ी के समीप हनुमान मंदिर और भूरे की खोल के पास गुलदार दिखाई दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST