तमिलनाडु: बीच सड़क पर टहलता नजर आया तेंदुआ - कोयम्बटूर में एक तेंदुए
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में एक तेंदुए बीच सड़क पर घूमता नजर आ रहा है. तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अट्टा-कट्टी जा रहे दो पर्यटकों ने वालापारई मार्ग इस तेंदुए को बीच रोड पर घूमता देखा और उसका वीडियो बना लिया. पर्यटकों को देखते ही तेंदुआ वापस जंगल में गायब हो गया. हाल ही के दिनों में ऐसी कई घटनाएं देखी गई हैं जब जंगली जानवर जंगल से निकलकर बीच सड़क पर घूमते नजर आए.