पर्यावरण दिवस पर मकान मालिक ने काटे फलदार पेड़, किरायेदार ने वायरल किया वीडियो - cuts down trees
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज देश के साथ ही प्रदेश में बड़े स्तर पर पौधरोपण किया गया. इस मौके पूरे उत्तराखंड में बड़ी संख्या में लोगों ने पौधे लगाएं. वहीं, इसके ठीक उलट आज राजधानी देहरादून में एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ये लड़की कटे हुए पेड़ों की सच्चाई बयां कर रही है. दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो हनुमान चौक निवासी मेघा का है, जो किराये पर रहती हैं. मेघा ने कटे हुए पेड़ों के बीच वीडियो बनाकर वायरल किया है. मेघा बताती हैं कि उनके मकान मालिक रणजीत सिंह ने आज घर पर लगे तीन फलदार पेड़ों पर आरी चला दी. जिसमें अमरूद, नींबू और आम के पेड़ शामिल थे. मेघा का कहना है कि हम लोगों ने प्यार से इन पेड़ों को सींचा था, लेकिन मकान मालिक ने हमारी बिना मर्जी के इन पेड़ों को काट दिया.