बिजली के तार में फंसी कार की चाबी निकालने के दौरान लगा झटका, व्यक्ति की मौके पर मौत - Barangay Police
कर्नाटक में हासन जिले के उदयगिरि इलाके में बिजली के तार में फंसी कार की चाबी निकालने के प्रयास में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक व्यक्ति का नाम मल्लप्पा (58) बताया गया है. मल्लप्पा एक अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने देखा कि कार की चाबी घर के सामने से गुजर रहे बिजली के तार पर पड़ी थी, उन्होंने उसे पोछे से हटाने की कोशिश की. इस दौरान उन्हें बिजली का तेज झटका लगा और मौके पर ही मौत हो गई. बिजली के झटके से मल्लप्पा की मौत की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस संबंध में पुलिस ने मौके पर जाकर शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाकर मामला दर्ज कर लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST