Karnataka Election 2023 Result Update : कर्नाटक से दिल्ली तक जश्न के मूड में कांग्रेस समर्थक
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में रुझानों में कांग्रेस के पूर्ण बहुमत यानि 113 का आंकड़ा पार करने और 118 सीटों पर बढ़त बनाने के बाद दिल्ली में पार्टी दफ्तर में जश्न शुरू हो गया है. दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दिया. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए चल रही मतगणना के रुझानों में कांग्रेस आगे निकलती हुई दिख रही है. पार्टी कायार्लय में कांग्रेस नेता जश्न के मूड में नजर आए. कांग्रेस हेडक्वार्टर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगारे बजा कर जश्न मनाया और समर्थक 'जय बजरंग बली' के नारे लगाते हुए पटाखे जलाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में इकट्ठा होना शुरू कर दिया क्योंकि रूझानों के मुताबिक कांग्रेस कर्नाटक में सत्ता हासिल कर सकती है. राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को 73.19 प्रतिशत का रिकॉर्ड मतदान हुआ था. बेंगलुरु में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने केपीसीसी कार्यालय पर जश्न मनाया. कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का एक वीडियो भी ट्वीट किया, जिसके बैकग्राउंड में सिया का गाना 'अनस्टॉपेबल' बज रहा है. वीडियो में गाने के बोल बजाए गए, 'मैं अजेय हूं. मैं बिना ब्रेक वाली गाड़ी हूं. मैं अजेय हूं. हां, मैं हर एक गेम जीतता हूं. मैं बहुत शक्तिशाली हूं. मुझे खेलने के लिए बैटरी की जरूरत नहीं है. मैं बहुत आश्वस्त हूं. हां, मैं आज अजेय हूं.' भारत के चुनाव आयोग (सुबह 11.24 बजे) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस शनिवार को कर्नाटक में 118 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस का वोट शेयर वर्तमान में 43.1 प्रतिशत है, जबकि भाजपा का 36 प्रतिशत है.