ड्यूटी करने के बाद मास्क बनाता है यह जवान, मुफ्त में गरीबों के बीच बांट देता है - corona rpf pune
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश और दुनिया में कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. सुरक्षा बल लोगों को संक्रमण से रोकने के लिए सचेत करने में दिन-रात लगे हुए हैं.जहां लोग बीमारी से बचने के लिए अपने घरों में बैठे है तो वहीं हमारे यहां सुरक्षा बल दिन रात एक कर हमें संक्रमण से बचाने के लिए अपनी सेवाए दे रहे हैं.ऐसे ही लोगों में एक पुणे के आरपीएफ के एक जवान हैं, नाम है इनका अनिल पवार, जो पूरी मुस्तैदी से अपना फर्ज निभा रहे हैं, और अपने बचे हुए समय में खुद से मास्क बना कर गरीबों में वितरण कर रहे हैं. वैसे लोग जो मास्क नहीं खरीद सकते हैं, वे मास्क के अभाव में संक्रमण का शिकार न हो जाएं. मशीन पर खुद अपने हाथों से मास्क बनाता यह जवान, वैसे लोगों के लिए एक मिसाल है जो कहते हैं कि ऐसे वक्त में हम क्या कर सकते हैं.