भारतीय नौसेना युद्धपोत आईएनएस विराट अंतिम यात्रा पर - आईएनएस विराट
भारतीय नौसेना के अलेक्जेंडर के रूप में पहचान रखने वाले आईएनएस विराट को भावनगर जिले के अलंग शिपब्रेकिंग यार्ड में आज समुद्र तट पर रखा जाएगा. इसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनसुख मांडविया, भूपेंद्रसिंह चुडासमा और नारण काछडिया और विभावरीबेन दवे सहित कई नेता शामिल होंगे. विशालकाय युद्धपोत को तोड़कर रद्दी माल के रूप में बेच दिया जाएगा.