मध्य प्रदेश : वैक्सीनेशन सेंटर पर बुजुर्ग से बदसलूकी, नर्स को ड्यूटी से हटाया - नर्स को ड्यूटी से हटाया
देशभर में वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण जारी है. ऐसे में मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक वैक्सीनेशन सेंटर पर बुजुर्ग से दुर्व्यवहार की घटना सामने आई है. कोविड टीका लगवाने पहुंचे एक बुजुर्ग से वहां की नर्स ने बदतमीजी की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद वीएफजे अस्पताल प्रबंधन ने नर्स को तत्काल प्रभाव से वैक्सीनेशन ड्यूटी से हटा दिया है. साथ ही उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी है.