दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

सीकर : इंसानियत का भी फर्ज निभा रहे थानाधिकारी

By

Published : Apr 16, 2020, 8:06 PM IST

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के सबसे अग्रिम मोर्चे पर हमारे स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी लगे हुए हैं. पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. सारे काम धंधे बंद हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत गरीब तबकों को है, जो जिंदा रहने के लिए दो जून का खाने का जुगाड़ नहीं कर सकते. ऐसे वक्त में एक पुलिस अधिकारी द्वारा चलाया जा रहा रहत कार्य प्रशंसनीय ही नहीं बल्कि प्रेरक भी है. ये हैं सीकर जिले के दादिया थानाधिकारी चेतराम, जो कोरोना काल में अपने खर्च पर गरीबों के लिए अपने सरकारी घर में ही खाना बनवा रहे है और गरीबों में वितरण कर रहे हैं. दिलचस्प तो यह है अपने इस कार्य में वह किसी की मदद नहीं लेते बल्कि अपने खर्चे पर वह गरीबों के लिए खाने का इंतजाम करते हैं. इस नेक कार्य में उनकी पत्नी, बेटे-बहू मदद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details