खबर का असर, रिक्शा चालक राजू को सरकार ने मुहैया कराया राशन
लॉकडाउन के दौरान कई लोगों पर खाने और रहने का संकट पैदा हो गया है. कुछ ऐसा ही मामला गाजियाबाद में सामने आया, जहां राजू नामक रिक्शाचालक के घर राशन का एक दाना तक नहीं बचा. राजू और उसके परिवार के भूखे मरने की नौबत आ गई थी. जब राजू की आपबीती ईटीवी भारत के जरिए दिखाई गई, तो सरकार की तरफ से उसे राशन मुहैया करवाया गया. तहसील से आए कर्मी ने बताया कि सरकार लगातार जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रही है. तो वहीं राजू का कहना है कि लॉकडाउन में सरकार कुछ ऐसी व्यवस्था करे, जिससे उनके परिवार पर भूखे मरने की नौबत न आए.