आईएमए देहरादून : नवोदित सैन्य अफसरों ने कुछ यूं मनाया जश्न - passing out parade
आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड के साथ देश को 325 सैन्य अफसर मिल गए. गौरव के इस पल की खुशी जोश और जज्बे से लबरेज जवानों के चेहरे पर साफ तौर पर देखी जा सकती थी. जवानों ने इस दौरान पुशअप कर अपनी खुशी का इजहार किया.
Last Updated : Dec 12, 2020, 5:26 PM IST