महाराष्ट्र: अमरावती में अवैध शराब विक्रेता ने एक ही परिवार के छह लोगों को कुचला, तीन लोगों की मौत और तीन घायल - liquor seller crushes 6 people
Published : Dec 20, 2023, 1:22 PM IST
अमरावती के दरियापुर के नाचोना गांव में मंगलवार शाम को गांव में अवैध शराब बेचने वाले एक शख्स ने घर के आंगन में बैठे एक परिवार पर चार पहिया वाहन चढ़ा दिया. इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अवैध शराब का कारोबार करने वाले शख्स ने गांव के एक ही परिवार के लोगों पर हमला किया. पुलिस ने बताया कि हमला उस समय हुआ जब परिवार शाम को बाहर बैठा हुआ था. इस हमले में शख्स ने पहले तो परिवार के सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला किया और बाद में उन पर चार पहिया गाड़ी चढ़ा दी और छह लोगों को कुचल दिया. गांव वालों के अनुसार घटना पुरानी दुश्मनी की वजह से हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना में मरने वालों की पहचान 65 साल के अनुसाया श्यामराव अंभोरे, 70 साल के श्यामराव लालूजी अंभोरे और 43 साल की अनारकली मोहन गुजर के रूप में हुई हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और फरार आरोपित की धरपकड़ तेज हो गई है.