कोरोना की मार से लाखों के घाटे में मूर्तिकार - idol makers
कोरोना महामारी के चलते इस साल नवरात्र का रंग फीका पड़ गया है. पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का बड़ा महत्व है, लेकिन यहां भी नवरात्र की चमक कम है. मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकारों का कहना है कि इस बार लोग घरों में मूर्तियां स्थापित नहीं कर रहे हैं, जिससे मूर्तियों की बक्री कम हो रही है, इससे उन्हें नुकसान हो रहा है. वहीं मूर्ति बनने में उपयोग होने वाला बांस, घास, मिट्टी, पेंट और अन्य कच्चा माल महंगा होता जा रहा है. मूर्तिकारों का कहना है कि नियमों का पालन करते हुए दुर्गा पूजा हो रही है, लेकिन लोग बड़ी मूर्तियों की बजाय छोटी मूर्तियां ले रहे हैं और कई लोग तो ऑर्डर कैंसल कर रहे हैं.