ऐतिहासिक दरबार साहिब में 86 फीट ऊंचे झंडेजी का आरोहण
द्रोणनगरी देहरादून में स्थित दरबार श्री गुरु राम राय महाराज परिसर में आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. ऐतिहासिक दरबार साहिब में आज विधि-विधान के साथ श्री झंडेजी का आरोहण किया गया. इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों जैसे पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से भी लोग श्री झंडेजी के आरोहण का साक्षी बनने पहुंचे. बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए इस बार विशेष एहतियात बरतते हुए सीमित झंडेजी मेले का आयोजन किया गया है.