Shimla Landslide: हिमाचल प्रदेश के शिमला में ताश के पत्तों की तरह ढह गई इमारतें, 1 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें घटना का वीडियो
शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला के कृष्णा नगर में स्लॉटर हाउस गिर गया है. मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं, अभी एक शव बरामद हुआ है. मृतक का नाम नवीन भल्ला है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है. लैंडस्लाइड होने से 5 से ज्यादा मकान और कई गाड़ियां भी भूस्खलन की चपेट में आ गई हैं. डीसी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. मौके पर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पहले स्लॉटर हाउस के पीछे बड़ा पेड़ गिरा. इसके बाद स्लॉटर हाउस गिरा. यह स्लॉटर हाउस शिमला नगर निगम का है. कृष्णा नगर में पहले भी कई बार इस तरह के हादसे होते रहे हैं, क्योंकि यह कॉलोनी नाले के साथ बनी हुई है. बताया जा रहा है कि दो लोग मलबे में दबे हुए हैं. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पहले ही यहां दरारें शुरू हो गई थीं. ऐसे में लोग अपना सामान भी निकाल रहे थे. डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि चार-पांच घरों को पहले ही एहतियातन खाली करवा दिया गया था.