हिमाचल प्रदेश: पहले थोड़ा-थोड़ा गिर रहा था मलबा, अचानक भरभराकर गिरा पहाड़ - Himachal Pradesh Video
मंडी:हिमाचल प्रदेश में एक पहाड़ भरभराकर कर गिया. हादसा मंडी जिले का है जहां कैहनवाल गांव के लिए जाने वाली सड़क पर मलबा गिरने लगा. मलबे से सड़क बाधित हो चुकी थी. जिसे तुरंत हटाकर सड़क को बहाल किया जा सकता था, लेकिन पहाड़ी से थोड़ा-थोड़ा मलबा लगातार गिर रहा था. सुबह कुछ लोग जब इस स्थान पर पहुंचे तो उन्होंने गिर रहे थोड़े-थोड़े मलबे का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से जमींदोज हो गया. इस घटना के बाद से अब कैहनवाल गांव के लिए जाने वाली सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गई है. हालांकि प्रशासन ने विभाग के माध्यम से मशीनरी मौके पर भिजवाकर मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है, ताकि सड़क को यातायात के लिए बहाल किया जा सके. वहीं, पहाड़ गिरने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-Himachal Stake in BBMB: चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी पर जयराम का समर्थन, सरकार को सपोर्ट करने से इनकार