आंध्र प्रदेश : बारिश के चलते मंत्रालयम जलमग्न, राघवेंद्र मठ समेत कई जगहों पर भरा पानी - मंत्रालयम जलमग्न
बारिश के चलते आंध्र प्रदेश के मंत्रालयम गांव स्थित राघवेंद्र मठ परिसर और कर्नाटक गेस्ट हाउस समेत कई जगहों पर में पानी भर गया. जिसकी वजह से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.