उत्तराखंड में IPL: हरिद्वार के संतों ने दनादन लगाए चौके-छक्के - आईपीएल का बुखार
पूरी दुनिया पर इस समय आईपीएल का खुमार छाया हुआ है. जैसे-जैसे आईपीएल का सीजन आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसे लेकर लोगों की दीवानगी बढ़ रही है. उत्तराखंड के संतों के सिर पर आईपीएल का बुखार (IPL fever in uttarakhand) सर चढ़कर बोल रहा है. हरिद्वार स्थित श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े में साधु-संत भी क्रिकेट खेलते नजर (uttarakhand saints playing cricket) आए. शानदार बॉलिग एक्शन और दमदार बल्लेबाजी करते हुए हरिद्वार के इस आश्रम में देखे जा सकते हैं. खेल के दौरान कुछ संत अच्छे शॉट लगाते और बॉलिंग करते भी नजर आए. संतों ने बताया कि हम पूजा-पाठ करने के बाद दोपहर में वक्त निकालकर क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसा कर वे आपना समय व्यतीत कर रहे हैं. संतों ने कहा कि खेलकूद से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है. इससे हम अच्छे से पूजा पाठ में ध्यान लगा सकते हैं. संतों ने लोगों से अपील की है कि क्रिकेट को खेल की भावना से ही खेलें. इस पर सट्टा वगैरह ना लगाएं. क्रिकेट खेलने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है, साथ ही साथ आपस में प्रेम भी बना रहता है.