कुएं में गिरा गुलदार, बचाव टीम मौके पर - guldar fell in well
नैनीताल जनपद के तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कासमपुर गांव में एक खेत के कुएं में एक गुलदार गिर गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया. गुलदार को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत सिंह साही ने बताया कि हमारी टीम मौके पर है. रामनगर से डॉक्टरों की टीम गुलदार को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंची है. गुलदार को देखने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद हैं. प्रभागीय वन अधिकारी बलवंत सिंह शाही ने बताया कि गुलदार को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. उसके बाद स्थिति को देखते हुए गुलदार को जंगल में छोड़ दिया जाएगा और अगर घायल हुआ तो उसको कुछ दिन उपचार के लिए रेस्क्यू सेंटर में रखा जा सकता है.