दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

एआईएमआईएम के गुजरात अध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस ने जनता को मूर्ख बनाया है, देखें वीडियो - gujarat president

By

Published : Dec 4, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी मैदान में है. एआईएमआईएम ने साबिर काबुलीवाला को अहमदाबाद के जमालपुर खारिया से अपना उम्मीदवार बनाया है. साबिर काबुलीवाला ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद मुस्लिमीन के गुजरात अध्यक्ष भी हैं. ईटीवी भारत की संवाददाता रोशन आरा ने साबिर काबिली से चुनावी तैयारियों को लेकर खास बातचीत की. साबिर काबुलीवाला ने कहा कि मजलिस पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ रही है. मजलिस ने कुल 14 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन बापू नगर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार ने दलबदल कर एमआईएम छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया. जिसके बाद हमारे 11 मुस्लिम उम्मीदवार और 2 गैर मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. हम पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. हमें विश्वास है कि हमारे उम्मीदवार जीतेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता को मूर्ख बनाया है. अब कांग्रेस जानबूझकर हमें नए तरीकों से नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है लेकिन हम हार नहीं मानेंगे और लोगों के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details