विदेशी जहाज के कप्तान को पड़ा हार्ट अटैक, कोस्ट गार्ड ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो - विदेशी जहाज के कप्तान को किया रेस्क्यू
पोरबंदर तटरक्षक बल को सूचना मिली कि पोरबंदर से 90 समुद्री मील दूर एक विदेशी जहाज के कैप्टन को दिल का दौरा पड़ा है. इलाज के लिए पोरबंदर ले जाने के बाद कैप्टन की हालत अधिक गंभीर लगने लगी और उन्हें राजकोट स्थानांतरित कर दिया गया. इस समय मानसून का मौसम चल रहा है और समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. जब मौसम खराब होता है तो ऐसे समय में समुद्र में हालात परेशानी भरे होते हैं. ऐसे माहौल में एमटी गैस मीन नाम का एक व्यापारिक जहाज मुद्रा से मालदीव की ओर गैस लेकर जा रहा था, तभी पोरबंदर से 90 समुद्री मील की दूरी पर पहुंचते समय जहाज के कप्तान को दिल का दौरा पड़ा. जहाज के चालक दल के सदस्यों ने तुरंत तटरक्षक बल से सहायता मांगी. कैप्टन की जान बचाने के लिए कोस्ट गार्ड हेलीकॉप्टर की मदद से विदेशी जहाज तक पहुंचे और कैप्टन को समुद्र में गंभीर माहौल में एयरलिफ्ट किया गया. उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पोरबंदर अस्पताल लाया गया और राजकोट स्थानांतरित कर दिया गया. इस प्रकार तटरक्षक बल ने आज कैप्टन की जान बचा ली गयी.