90 साल की उम्र में दादी ने हाईवे पर चलाई कार, CM शिवराज ने की तारीफ - देवास की 90 साल की बुजुर्ग कार चलाती हैं
किसी भी काम को सीखने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती है. यह बात बिलकुल सटीक बैठती है मध्य प्रदेश के देवास की 90 साल की रेशम बाई पर. देवास के बिलावली गांव में रहने वाली रेशम बाई ऐसे कार चलाती हैं, जैसे कोई अनुभवी ड्राइवर कार चला रहा हो. कार सीखने का जुनून उनपर ऐसा सवार हुआ था कि महज तीन महीने में उन्होंने ड्राइविंग (Driving) सीख ली. सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने खुद ट्वीट कर 90 साल की दादी की सराहना की है. अपनी पोती को कार चलाता देख रेशम बाई ने भी बेटों से कार चलाने की मंशा जाहिर की. इस दौरान कई बार उनके बेटों ने समझाया कि कार मत चलाओ. लेकिन रेशम बाई नहीं मानीं. इसके बाद उनके छोटे भाई ने उन्हें ड्राइविंग सिखाई. रेशम बाई 10 साल पहले ट्रैक्टर भी चलाती थीं. इतनी उम्र होने के बाद भी वह अपना सारा काम खुद करती है. सुबह-सुबह जल्दी उठकर नहाने के बाद सबसे पहले पूजा करने मंदिर जाती हैं. उसके बाद खेती करती हैं. रेशम बाई के 4 बेटे और 2 बेटियां भी हैं, सभी शादीशुदा हैं. खास बात यह भी है कि रेशम बाई दादी, नानी, मां और सास का दायित्व निभा रही हैं.