सरकार ने नहीं सुनी गुहार तो ग्रामीणों ने बना दी लकड़ी की सड़क - लकड़ी की सड़क
ओडिशा का संकिरदा गांव के ग्रामीण अपनी लड़ाई खुद लड़ रहे हैं, क्योंकि सरकार उनकी सुन नहीं रही है. ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से सड़क निर्माण को लेकर गुहार लगाई, लेकिन इसके बावजूद जब प्रशासन ने इन गांव वालों की नहीं सुनी तब उन्होंने खुद ही लकड़ी से सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया. गांव को पंचायत मुख्यालय से जोड़ने वाली यह सड़क लगभग छह किलोमीटर लंबी है. जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे थे. जिसमें बारिश का पानी जमा हो जाता था. इसकी वजह से ग्रामीणों को दूसरे गांव आने-जाने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. ग्रामीणों ने परेशान हो कर खुद ही यहां लकड़ी की सड़क बनाने का प्रयास किया है.
Last Updated : Oct 15, 2020, 2:35 PM IST