Goods train drags SUV : ओडिशा में मालगाड़ी के सामने आई एसयूवी, 30 मीटर तक घिसटती चली गई - ट्रेन एसयूवी टक्कर
Published : Aug 28, 2023, 5:25 PM IST
ओडिशा के पारादीप बंदरगाह के प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर सोमवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से एसयूवी में सवार लोग बाल-बाल बच गए. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, टक्कर के बाद ट्रेन एसयूवी को कम से कम 30 मीटर तक घसीटती चली गई. हालांकि गनीमत ये रही कि मालगाड़ी की स्पीड कम थी इस वजह से बड़ा हादसा नहीं हुआ. यह टक्कर मैकेनिकल कोल हैंडलिंग प्लांट (एमसीएचपी) कैंटीन के पास हुई. एसयूवी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि दुर्घटना कैसे हुई इसका सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा लगता है कि एसयूवी के चालक की गलती थी क्योंकि वह मालगाड़ी को देखे बिना रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था. सूत्रों ने बताया कि एक निजी कंपनी के कुछ कर्मचारी एसयूवी में यात्रा कर रहे थे. घटना के बाद सीआईएसएफ और पारादीप पोर्ट के यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को साफ कराया.