रहने के लिए नहीं घर, फुटपाथ पर रहने वाली अस्मा ने पास की 10वीं परीक्षा - girl living on the streets passes board exam
जहां चाह है, वहां राह है. महाराष्ट्र के मुंबई में फुटपाथ पर रहने वाली अस्मा शेख ने यह कहावत सच कर दी है. 17 साल की अस्मा शेख 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 40% अंक हासिल कर पास हो गई हैं. जहां लोग सारे संसाधन होने के बाद भी बोर्ड की परीक्षा में फेल हो जाते हैं, वहीं मुंबई के आजाद मैदान के बाहर फुटपाथ पर रहने वाली अस्मा ने बुनियादी सुविधाओं के अभाव में बोर्ड परीक्षा पास कर मिसाल पेश की है. वह बताती हैं कि उनके पास परिवार का पूरा समर्थन था. अस्मा ने अपनी सफलता का श्रेय पिता और शिक्षकों को दिया है.