दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

मॉल में मिला पांच फुट लंबा कोबरा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - gurugram cobra viral video

By

Published : Jun 12, 2021, 1:23 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार को BPTP मॉल में कोबरा मिलने से दहशत फैल गई. कोबरा की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी अनिल गंडास मौके पर पहुंचे. उन्होंने कोबरा को रेस्क्यू किया और उसे वापस जंगल में छोड़ दिया. कोबरा की लंबाई पांच फुट बताई गई है. अधिकारी ने बताया कि इसे स्पेक्टलेड कोबरा बोला जाता है और ये काफी जहरीला होता है. BPTP मॉल गुरुग्राम के सेक्टर-61 में है. जानकारी के अनुसार, पास के जंगल से यह कोबरा मॉल में आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details