VIDEO: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पहुंची बांके बिहारी मंदिर, यूं की राधे-राधे का जाप - बांके बिहारी मंदिर मथुरा
यूपी के मथुरा में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी शुक्रवार की शाम विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने वृंदावन पहुंची. कड़ी सुरक्षा के बीच शिल्पा शेट्टी ने विधि विधान से पूजा-अर्चना की. वह करीब 20 मिनट तक भक्ति-भाव में डूबकर ठाकुर जी को निहारती रहीं. इस दौरान वह राधे-राधे का जाप करती दिखीं. मंदिर परिसर में सेवायत विभु गोस्वामी, आभास गोस्वामी और घनश्याम गोस्वामी ने प्रसादी अंग वस्त्र भेंट किए. दर्शन करने के बाद शिल्पा शेट्टी भरतपुर के लिए रवाना हो गईं. इस दौरान शिल्पा शेट्टी को देखकर मंदिर परिसर में मौजूद लोग काफी उत्साहित नजर आए. लोग उनके साथ सेल्फी भी खींचते भी नजर आए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST