बेंगलुरु से एक बार फिर मजदूरों का पलायन, सता रहा है लॉकडाउन का डर - कोरोना का कहर
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने बेंगलुरु शहर को काफी प्रभावित किया है. लोगों के मन में फिर से लॉकडाउन होने का डर है. जिसके चलते प्रवासी मजदूर अपने सामान के साथ शहर छोड़ कर जा रहे है. यही नजारा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बिहार के मज़दूर का भी है. बीबीएमपी द्वारा सामाजिक दूरी और फेस मास्क के लिए मार्शल नियुक्त किए गए हैं. बता दें, पिछले साल हुए लॉकडाउन से बेंगलुरु में हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए थे.