सीएम को ट्वीट कर लड़की ने पूछा, अब कैसे होगी मेरी शादी ? - tweet regarding drainage
हरियाणा के फरीदाबाद की एक लड़की, कामिनी, की शादी 16 फरवरी को होनी है. हर दुल्हन की तरह कामिनी खुश तो है, लेकिन एक चिंता है जो उसे खाए जा रही है. उसे चिंता है कि उसकी बारात कैसे उसके घर तक पहुंच पाएगी, क्योंकि घर के बाहर कई महीनों से सीवर का गंदा पानी जमा हुआ है. कई बार शिकायत करने के बाद भी जब किसी ने कामिनी की नहीं सुनी, तो अब मजबूर होकर उसने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और सीएमओ हरियाणा को ट्वीट कर गुहार लगाई है.