तमिलनाडु : कोविड-19 का इलाज करने वाले तीन फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार - FAKE DOCTORS ARRESTED
तमिलनाडु के रानीपेट जिले में कोविड-19 का इलाज करने वाले अन्नामलाई, अरुल दास, पंडरी नाथन नाम के तीन फर्जी डॉक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अन्नामलाई के पास सिर्फ दवाई की दुकान चलाने का सर्टिफिकेट है. वहीं अरुल दास ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और पंडरी नाथन खुद को एलोपैथी डॉक्टर बता कर लोगों को धोखा देता था.