अशोक तंवर ने बनाया 'अपना भारत मोर्चा'. ईटीवी भारत से बोले- देश बचाना प्राथमिकता - Ashok Tanwar with etv bharat
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी रहे अशोक तंवर ने नई सियासी पारी का एलान कर दिया है. उन्होंने 'अपना भारत मोर्चा' के नाम से संगठन की स्थापना की है. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वह इस मोर्चे से देश बचाएंगे. उन्होंने कहा कि यह पार्टी नहीं है यह एक प्लेटफार्म है, यह देश को बचाने का एक मोर्चा है. इस देश में किसान, गरीब, मजदूर, नौजवान और माताओं-बहनों की आवाज कोई नहीं सुन रहा है. तंवर ने कहा कि मैं पिछले 25 साल से एक सक्रिय एक्टिविस्ट रहा हूं और मुझे पता है कि कौन से मुद्दे उठाने हैं और कहां-कहां जाने हैं. उन्होंने कहा कि हर वर्ग के व्यक्ति को वह साथ में जोड़ेंगे, किसानों का मुद्दा, गरीबों, प्राइस राइज, समेत कई मुद्दे उठाएंगे. चुनावों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उनकी प्राथमिकता चुनाव नहीं बल्कि देश को कैसे बचाना है और देश को आगे बढ़ाना है.