Watch Video: जैसे में अपनी कौम के लिए काम करता हूं, वैसे देश के लिए भी करता हूं- शफीकुर्रहमान बर्क - सांसद शफीकुर्रहमान बर्क
Published : Sep 19, 2023, 10:16 PM IST
|Updated : Sep 20, 2023, 9:03 AM IST
संसद के विशेष सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का नाम लेकर उनकी तारीफ की. इस बारे में बात करते हुए सांसद बर्क ने कहा कि यह उनकी जर्रानवाजी है, मुझ जैसे गरीब आदमी के बारे में उन्होंने बात की. वह अपने मुंह से नहीं कहुंगा, लेकिन वह जानते हैं कि मैं कैसे पार्लियामेंट में और कैसे इस देश के लिए काम करता हूं. उन्होंने कहा कि जहां मैं अपने कौम के लिए काम करता हूं, वहीं मैं अपने देश के लिए भी काम करता हूं. शफीकुर्रहमान ने कहा कि जो नारी शक्ति वंदन अधिनियम है उसमें मुस्लिम महिलाओं को, ओबीसी को आरक्षण नहीं मिला है. जरूरत है उन्हें भी सशक्त बनाने की. उन्होंने कहा कि सरकर को जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास कार्य करने चाहिए और इस बिल में ऐसा नहीं है. साथ ही बर्क ने इस बिल पर समाजवादी पार्टी के स्टैंड पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जो निर्णय लेगी वो उसके साथ रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस अब देश से मोदी सरकार को 2024 में उखाड़ फेंकेगी. देखें ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत...