पॉजिटिव पॉडकास्ट में आज सुनें महाराजा रणजीत सिंह के किस्से
जिंदगी एक बार मिलती है, इसलिए ऐसे जीएं कि दुनिया याद रखे. दूसरों का सम्मान करें, हमेशा मदद के लिए तैयार रहें. अपने से छोटे व कमजोर लोगों को न दबाएं, उनके लिए मिसाल बनें. ऐसे ही एक शख्स थे पंजाब के शासक महाराजा रणजीत सिंह. जिनके किस्से और मिसालों की आज भी दाद दी जाती है. महाराजा रणजीत सिंह एक अच्छे शासक होने के साथ एक काबिल सैन्य कमांडर भी थे. उन्होंने सिख खालसा सेना बनाई थी, जिसे ब्रिटिश भारत की सर्वश्रेष्ठ सेना मानते थे.