Positive Bharat Podcast: कम उम्र में खोया हाथ, ऊंची कूद में जीत लाया सिल्वर - निषाद कुमार
आज के पॉडकास्ट में कहानी एक साधारण परिवार से तालुक्कात रखने वाले दिव्यांग खिलाड़ी की है, जिसने बचपन में एक हाथ खोने के बावजूद भी लगन और मेहनत से टोक्यो पैरालंपिक-2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को हाई जंप में सिल्वर मेडल दिलाया, आज के पॉडकास्ट में कहानी निषाद कुमार की.
Last Updated : Sep 16, 2021, 12:12 PM IST