बच्चों को ईटीवी नेटवर्क की सौगात, 12 भाषाओं में 'ईटीवी बाल भारत' लॉन्च
ईटीवी नेटवर्क ने हिंदी समेत 12 भाषाओं में बच्चों के लिए 'ईटीवी बाल भारत' के नाम से नया चैनल लॉन्च किया है. इन चैनल पर बच्चों के लिए खास कार्यक्रम दिखाए जाएंगे. रामोजी ग्रुप के चेयरमैन और पद्म विभूषण से सम्मानित रामोजी राव ने मंगलवार को चैनल को लॉन्च किया. बच्चों के लिए समर्पित इस विशेष चैनल पर साहसिक, एक्शन और मनोरंजक कथाओं को बहुत ही रोचक अंदाज में पेश किया जाएगा. ईटीवी बाल भारत चैनल हिंदी, अंग्रेजी के अलावा प्रमुख भारतीय भाषाओं बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओड़िया, पंजाबी, असमिया, तेलुगु और तमिल भाषा में भी उपलब्ध होगा. बता दें, ईटीवी बाल भारत डिश टीवी और टाटा स्काई पर उपलब्ध है.
Last Updated : Apr 27, 2021, 1:13 PM IST