सड़क पर आए गजराज तो थम गए गाड़ियों के पहिए - यातायात बाधित
ओडिशा के खोर्धा जिले के दालीपुर के पास नेशनल हाईवे 16 पर उस वक्त यातायात बाधित हो गया, जब दो हाथी सड़क पर आ गए. सड़क पर दो हाथियों के आने के बाद वन अधिकारियों को सूचित किया गया. इस दौरान करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा. जानकारी मिलते ही वन अधिकारी पहुंचे और लोगों को जंगली जानवरों को परेशान न करने और उनसे सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी. जानकारी के अनुसार दोनों हाथी थोड़ी देर में जरीपाड़ा के जंगल में चले गए, जिसके बाद सड़क पर लगा जाम खुल गया और यातायात फिर से शुरू हुआ.